3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी को गिरफ्तार किया। साथ ही इस मामले में दिल्ली के वकील गौतम खेतान, संजीव त्यागी उर्फ जूली त्यागी को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने कहा कि भ्रष्ट या अवैध तरीकों के ज़रिए दबाव डालकर अवैध फायदा लेने के आरोपों के चलते तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
संजीव त्यागी एसपी त्यागी के चचेरे भाई हैं। वहीं गौतम खेतान त्यागी के भाई हैं। 6 साल पुराने अगस्ता वेस्टलैंड में इस कंपनी को ठेका दिलाने के लिए घूस लेने का मामला सामने आया था। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। इससे पहले इसी साल मई में एसपी त्यागी के साथ प्रवर्तन निदेशालय ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे के बारे में पूछताछ की थी। इसके अलावा सीबीआई ने भी इस मामले में कुछ दिनों के लिए त्यागी से पूछताछ की थी। आपको बता दें कि यह पहली बार था कि इंडियन एयर फोर्स के स्टाफ के पूर्व प्रमुख को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बुलाया गया। आरोप है कि एसपी त्यागी ने एयरफोर्स चीफ बनने के बाद ऊंचाई वाले मानक में बदलाव किए, जिसकी वजह से अगस्ता वापस डील की दौड़ में आ गई। इस साल अप्रैल में इटली के मिलना की अपीलीय अदालत ने अपने फैसले में माना कि इस डील में भ्रष्टाचार हुआ है।
… और पढ़ें