Agra Metro Train की पहली झलक, इसकी खूबियां जानकर दिल खुश हो जाएगा

Agra Metro Train: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में मेट्रो रेल (Metro Rail) का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल मेट्रो रेल के तीन कोच आगरा (Agra) डिपो पहुंच गए हैं…आगरा मेट्रो रेल प्रोजक्ट (Agra Rail Project) के एमडी सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने विधि-विधान के साथ कोचों को डिपो में उतारा…