Agniveer Akshay Laxman: देश की रक्षा के लिए लाखों जवान(indian army) सरहद पर तैनात हैं. यही कारण है कि हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं। इन्हीं जवानों में से एक अग्निवीर(Agniveer) ने आज देश की रक्षा करते हुए अपनी जान(Akshay Laxman) न्यौछावर कर दी. दरअसल दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर( Siachen Glacier) पर तैनात ड्यूटी के दौरान अग्निवीर गावटे अक्षय लक्ष्मण(Agniveer Gavate Akshay Laxman) शहीद हो गए. अक्षय पहले अग्निवीर हैं, जो(akshay laxman news) ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए हैं.