UP Assembly Elections 2022 and Brahmn Voters: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। राजनीतिक पंडि़त कयास लगा रहे हैं कि यूपी का ब्राह्मण वोटर (Brahmin Voters), सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adtyanath) की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार से नाराज है। ऐसे में नाराज पंडित वोटरों को मनाने के लिए भाजपा (BJP) ने ब्राह्मण नेताओं का पैनल बनाया है…कुछ समय पहले सपा प्रमुख (SP Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अपने 5 प्रमुख ब्राह्मण नेताओं को आगे कर रणनीति बनाई थी, जबकि बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की दलित (Dalit)-ब्राह्मण रणनीति के सूत्रधार ही सतीश चंद्र मिश्रा (Satsh Chandra Mishra) हैं… जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर इन सारी कवायदों के पीछे राजनीतिक दल इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं…