Sambhal:संभल और वाराणसी के बाद अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक प्राचीन मंदिर मिला है… विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर की साफ सफाई की… यह मंदिर खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के सलमा हाकान मोहल्ले में मिला है… बुलंदशहर में 1992 में हुए दंगे के बाद जाटव समाज के लोग इस मोहल्ले से अपने घरों को बेच कर चले गए थे… और फिर कुछ सालों के बाद मंदिर छोड़ कर वहाँ से मूर्तियों को विधि विधान के साथ निकाल लिया गया था… बता दें कि मंदिर मिलने की घटना को लेकर यूपी सियासत इन दिनों तेज हो गई है…