Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को प्रमुख मंत्रियों और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने के भारत के कदम पर देश की प्रतिक्रिया तैयार की गई। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के मुताबिक, पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को बंद किया। पाकिस्तान ने शिमला समझौते से हटने की धमकी दी।