Delhi crime branch at Atishi house: केजरीवाल के बाद दिल्ली पुलिस आज शिक्षा मंत्री आतिशी के घर भी नोटिस देने पहुंची। आतिशी घर पर मौजूद नहीं हैं। कैम्प ऑफिस के लोगों से नोटिस रिसीव करने के लिए कहा। कल आतिशी दिल्ली से बाहर थीं, इसलिए आज उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंची है।