5 Years of Demonetization: 8 नवंबर 2016, रात 8 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन दिया और उसी मध्यरात्रि 12 बजे से एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट, रद्दी कागजों में बदल गए। अगली सुबह सारा देश बैंकों (Banks) और एटीएम (ATM) के सामने कतार लगाकर खड़ा था। नोटबंदी के पीछे सरकार (Modi Government) ने काला धन (Black Money) खत्म करने, कैश लेनदेन की जगह डिजिटल लेनदेन (Digital Transition) को बढ़ावा देने और आतंकवाद पर चोट करने जैसे मकसद बताए थे। नोटबंदी के 5 साल
… और पढ़ें