दिवाली पर रिलीज़ होने वाली करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के कारण फिल्म को हर तरफ से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने तो महाराष्ट्र में इस फिल्म को रिलीज़ न होने देने की धमकी तक दे डाली है। करण जौहर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ये फिल्म बिना किसी विरोध और बिना किसी
मुश्किल के रिलीज़ हो जाए। जिसके चलते फिल्म प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट, धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता और फॉक्स स्टार के विजय सिंह ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से गुरुवार को मुलाकात की। हालांकि करण जौहर भी राजनाथ सिंह से मिलने वाले थे लेकिन वह नहीें गए। मुलाकात के बाद मुकेश भट्ट ने बताया िक गृह मंत्री ने उन्हें फिल्म की रिलीज़ को लेकर मदद और सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा कि वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे कि वे कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर ध्यान दें। दरअसल MNS ने यह धमकी दी थी कि अगर मल्टीप्लेक्स मालिक ये फिल्म रिलीज़ करते हैं तो मल्टीप्लेक्सों के शीशे तोड़ दिये जाएंगे। हाल ही में करण जौहर ने एक वीडियो जारी कर फिल्म को शांतिपूर्ण रिलीज़ होने देने की अपील की थी। फिल्म के रिलीज़ होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन अब देखना यह होगा कि फिल्म को लेकर हो रहा ये विवाद फिल्म की पब्लिसिटी में मदद करेगा या फिर दर्शकों को सिनेमाघरों से दूर रखेगा।
… और पढ़ें