सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक अप्रिय घटना हुई थी। सीजेआई बीआर गवई पर वकील राकेश किशोर ने जूता फेंकने की कोशिश की थी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उस आरोपी वकील को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। लेकिन इस मामले ने पूरे देश में एक नई बहस को जन्म दिया। आज पूरे देश के अलग-अलग कोनों में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं।