Adipurush Collection Update: लोगों को कितनी पसंद आ रही फिल्म आदिपुरुष, पहले दिन कितनी की कमाई?

Film AdiPurush:प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को लंबे इतंजार के बाद थिएटर्स में रिलीज हो गई… फैन्स ने जिस तरह दिल खोलकर रामायण की कहानी पर बनी इस मॉडर्न स्क्रीन एडेप्टेशन का स्वागत किया वो देखने लायक था…. ‘आदिपुरुष’ की एडवांस बुकिंग ही इशारा कर रही थी कि फिल्म को पहले दिन बहुत जबरदस्त शुरुआत मिलने वाली है…