Gautam Adani News: इस हफ्ते भारत की राजनीति और व्यापार जगत में एक बड़ा भूचाल आया। अमेरिका (America) से आए गंभीर आरोपों ने देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को कटघरे में खड़ा कर दिया है। गौतम अडानी, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के करीबी माना जाता है, पर अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) ने ₹2,029 करोड़ की रिश्वतखोरी योजना चलाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अडानी ने आंध्र
प्रदेश सरकार (Andra Pradesh) के अधिकारियों को रिश्वत देकर अक्षय ऊर्जा के ठेके हासिल किए।
न्यूयॉर्क पूर्वी जिला अदालत के माध्यम से 21 नवंबर को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, ”इस समन की तामील के 21 दिनों के भीतर (जिस दिन आपको यह समन मिला, उसे छोड़कर) आपको वादी (एसईसी) को संलग्न शिकायत का जवाब देना होगा या संघीय सिविल प्रक्रिया के नियम 12 के तहत एक प्रस्ताव तामील करना होगा।”
A notice issued through the Eastern District Court of New York on November 21 states, “Within 21 days of the service of this summons (excluding the day you received it), you must respond to the plaintiff (SEC) with an answer to the attached complaint or serve a motion under Rule 12 of the Federal Rules of Civil Procedure.”