क्या है Adani का नेट वर्थ, ‘Forbes कॉरपोरेट कॉन’ के आरोपों के बाद सबसे अमीर लोगों की सूची से बाहर!

Adani Group Investors: अडानी ग्रुप में हड़कंप से इनवेस्टर्स में खलबली! एडवाइजर्स और लीगल एक्सपर्ट्स की चांदी. हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के सामने आते ही गौतम अडानी को महज़ 10 दिनों में 10 लाख करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा, और अब फोर्बेस की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी दुनिया के टॉप 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. केवल 10 दिनों में उनका कारोबारी साम्राज्य लेट्स से जो

इन्वेस्टर कम्युनिटी है इस कदर हिला है कि उन्हें भी कुछ समझ नहीं आ रहा है. कुछ समय पहले की ही बात है जब अडानी ब्लूमबर्ग इंडेक्स (Bloomberg Index) की अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे, और हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के खुलासों के बाद क्या है नेट वर्थ?

और पढ़ें