अभिनेता ओम पुरी ने जवानों की शहादत पर दिया विवादास्पद बयान; कहा- “किसने कहा है जवान से कि सेना में भर्ती हो और बंदूक उठाए”

उरी हमले और पाकिस्तान की ओर से किए जाने वाले कई हमलों के बाद देश के कई हिस्सों से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अभिनेता ओम पुरी ने भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर एक विवादास्पद बयान दिया। ओमपुरी ने एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान कहा कि किसने कहा है जवान से कि सेना में भर्ती हो और बंदूक उठाए। उन्होंने कहा कि क्या देश

में 15-20 लोग ऐसे हैं, जिन्हें बम बांधकर पाकिस्तान भेजा जा सके? ओमपुरी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को इज़रायल और फिलिस्तीन न बनाएं। देश में करोड़ों मुस्लिम रहते हैं, उन्हें न भड़काएं। उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन सिर्फ देश का विभाजन नहीं था, वो परिवारों का भी विभाजन था, देश के तमाम लोगों के परिवार वहां रहते हैं, उनके परिवार यहां रहते हैं फिर कैसे जंग करेंगे। पाकिस्तान कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर पूछे गए सवाल पर ओम पुरी ने कहा कि सवाल उठाने वाले सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठाते, उनसे क्यों नहीं कहते कि कैसे वो इन कलाकारों को वीज़ा देती है। कलाकार की कोई औकात नहीं होती और उससे सवाल पूछे जा रहे हैं। ओमपुरी के इस बयान की बॉलीवुड सहित हर तरफ निंदा हो रही है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि ओमपुरी के बयान से दुख हुआ। उन्होंने लिखा कि मैं आपकी इज्ज़त करता हूं। लेकिन कल टीवी पर देश के सैनिक के बारे में आपकी बात सुनकर दुख हुआ।

और पढ़ें