एक्‍टर एजाज खान का तंज- देशभक्‍ति के ठेकेदार बाबर को देशद्रोही कहेंगे, पर मोदी और माल्‍या को नहीं

एक्टर एजाज खान ने पीएनबी घोटाले के लिए पीएम मोदी के समर्थकों पर हमला बोला है। एक्टर एजाज खान ने नीरव मोदी और मुगल शासक बाबर की तुलना की है। बाबर ने विदेशी होते हुए भी लूट का माल इसी देश में खर्च किया, जबकि नीरव मोदी और माल्या भारतीय हैं और दोनों देश का खजाना लूटकर फरार हो गये, लेकिन देशभक्ति के ठेकेदार इन्हें देशद्रोही नहीं कहेंगे। उन्होंने ट्वीट

किया, “बाबर विदेशी था, बाहर से आया, देश को लूटा, फिर उस लूटे हुए पैसे को भारत के अवाम पर ही खर्च कर दिया। “नीरव मोदी जी, आप जहां भी हो खुश रहना, खूब तरक्की करना, और कर्जे की चिंता बिल्कुल मत करना, वो तो बैंक वाले हम लोगों से पचास-पचास, सौ-सौ रुपये करके वसूल ही लेंगे, अभी माल्या साहब का कर्जा चुका रहे हैं, फिर तुम्हारा भी चुका देंगे, हम लोगो को तो आदत है इस सब की।”

और पढ़ें