दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ ACB ने केस दर्ज किया

[jwplayer NyVzYK2n]

एंटी करप्शन ब्यूरो यानि कि एसीबी ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मालीवाल पर 85 लोगों को फर्ज़ी तरीके से आयोग में भर्ती करने का आरोप है। एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीणा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोप गंभीर हैं और दस्तावेज़ों की छानबीन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। एसीबी की ये कार्रवाई महिला आयोग की ही पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह की उस शिकायत पर चल रही है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि महिला आयोग में 85 प्रतिशत कांट्रैक्ट वाला स्टाफ आप पार्टी से है। एसीबी ने 19 सितंबर को होने वाली पूछताछ के लिए मालीवाल को पहले ही नोटिस भेज दिया था। स्वाती मालीवाल ने बताया कि सोमवार को एसीबी की टीम सोमवार सुबह 11 बजे दिल्ली महिला आयोग पहुंची और एसीबी के अधिकारियों ने उन्हें 27 सवालों की एक प्रश्नावली भी सौंपी थी और उन्हें एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा। मालीवाल ने कहा कि नियुक्तियां हुई हैं ये बात सही है, लेकिन सभी नियुक्तियां प्रक्रिया के तहत की गई हैं।

और पढ़ें