Abu Azmi on Aurangzeb: आजमी ने मुग़ल शासक औरंगजेब की तारीफ़ की थी. आजमी (abu azmi) ने कहा था, ‘औरंगजेब इंसाफ़ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिन्दू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिन्दू मंदिरों का निर्माण करवाया. औरंगजेब को लेकर ग़लत इतिहास दिखाया जा रहा है.’ सुनिए क्या बोले अबू आज़मी।