बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर दी जा रही धमकियों से संबंधित सवाल पर जवाब नहीं दिया। दरअसल आमिर ने मुंबई में चल रहे मामी फिल्म समारोह के उद्धाटन में हिस्सा लिया था। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तानी फिल्म दिखाए जाने को लेकर हो रहे विरोध और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर उनका क्या विचार हैं।
तो इसपर आमिर ने कहा कि ‘मामी से पूछो’। यह कहकर आमिर आगे बढ़ गए। उरी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सिनेमाघरों से ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को न दिखाने की धमकी दी थी जिसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी हैं। मामी फिल्म समारोह में आमिर फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ मौजूद थे जिन्होंने आमिर की अगली फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटियों गीता फोगट और बबीता कुमारी की भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि आमिर ने इससे पहले इन्टॉलिरेंस को लेकर एक बयान दिया था जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया था। कुछ लोगों ने आमिर की आलोचना की थी तो कुछ लोगों ने आमिर का साथ दिया था।
… और पढ़ें