9/11 Terrorist Attack: 11th September के दिन America में क्या हुआ, देखें पूरी कहानी | Jansatta Explained

9/11 Terrorist Attack: अल कायदा ( Al-Qaeda )के 19 आत्मघाती हमलावरों ने अमेरिका (america)के 4 विमानों को हाईजैक किया और चारों को एक मिसाइल के रूप में इस्तेमाल किया. पहला हमला होता है.. सुबह 8.46 मिनट पर, जब फ्लाइट नंबर 11 को ट्विन टावर की नॉर्थ वाली इमारत को निशाना बनाया जाता है.. और प्लेन को इस इमारत में जाकर क्रैश कर दिया जाता है… पहले क्रैश की आग ठीक

से बुझी भी नहीं थी कि महज 17 मिनट बाद ही .. ठीक 9.03 मिनट पर सेंटर की साउथ बिल्डिंग पर अटैक किया जाता,है… और देखते देखते ही अमेरिका की ये शान जमीन पर पड़ी हुई थी.. कई लोग डबे, कई मरे.. कई बचाव के लिए चीखते-चिल्लाते रहे.. लेकिन इस अटैक का राहत-बचाव कार्य हुआ नहीं था कि कुछ ही देर में 9.37 मिनट पर अमेरिका के रक्षा विभाग के हेड क्वार्टर पेंटागन पर हमला होता है… जहां पर तीसरा प्लेन क्रैश किया गया और फिर 10.03 मिनट पर Pennsylvania के खेतों में चौथे विमान का क्रैश किया जाता है.. Kamala Harris VS Trump

और पढ़ें