9 Years Of PM Modi: सत्ता में 9 साल, नोटबंदी, धारा 370 के खात्मे और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे 9 बड़े कदम

26 मई 2023 को पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को देश की सत्ता संभाले 9 साल पूरे हो चुके हैं। इन 9 सालों में पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi), सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike), एयर स्ट्राइक (Air Strike), नोटबंदी (Demonetisation) और कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति (Article 370 Removal) जैसे कई फैसलों ने मोदी सरकार की चर्चा पूरी दुनिया में करा दी।