एक्स कैटगरी के शहर का न्यूनतम HRA 5400 रुपये हुआ

सातवें वेतन आयोग के तहत मिलने वाले वेतन एवं भत्ते एक जुलाई 2017 से लागू हो गए हैं। इससे करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। सबसे ज्यादा लाभ उन्हें हाउस रेन्ट अलाउएन्स (एचआरए) के तहत मिला है। एक्स कैटगरी के शहर में उनकी न्यूनतम एचआरए 2100 रुपये से बढ़ाकर 5400 रुपये कर दिया गया है। वाई कैटगरी के शहर में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को अब 3600 और

जेड कैटगरी के शहरों में रहने वालों को 1800 रुपये प्रतिमाह एचआरए मिलेगा। यह भत्ता क्लास एक, दो और तीन के कर्मचारियों के लिए तय किया गया है। नया एचआरए पुराने एचआरए के आधार पर तय किया गया है जो 30, 20 और 10 फीसदी था।

और पढ़ें