Israel Palestine Conflict: हमास (Hamas) और इजरायल (Israel) के बीच शनिवार को जंग शुरू हुई. आज इस युद्ध का दूसरा दिन है. हमास ने 7 अक्टूबर को 5 हजार रॉकेट से इजरायल (Israel Under Attack) पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. इजराइल के इस युद्ध (Israel War) में 26 सैनिकों की जान चली गई है. दूसरी तरफ, लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने भी इजराइल (Israel) पर मोर्टार अटैक किया है। जवाब में इजरायल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) शुरू कर दी है।