दिल्ली ‘दंगाइयों’ पर अतिक्रमण अभियान,ओवैसी ने दिया बयान, एक हफ्ते में कोविड संक्रमण दर 3 गुना बढ़ा

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 632 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 4.42 फीसद पर रही। यहां 11-18 अप्रैल के बीच एक हफ्ते में संक्रमण दर में करीब तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार तीसरे दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई। देश में 13 अप्रैल के बाद से कोरोना विषाणु संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 13 अप्रैल

को इलाज करा रहे मरीजों के संख्या 10,870 थी जो मंगलवार तक बढ़कर 11,860 हो गई। यानी छह दिन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 9.10 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ समेत सात जिलों में मास्क को जरूरी कर दिया है। जिन जिलों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है, उनमें राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ मेरठ, बुलंदशहर और बागपत शामिल हैं। मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।हरियाणा में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना मामलों का केंद्र एनसीआर के जिले बन रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर संक्रमण दर में 0.13 फीसद की बढ़ोतरी हुई है, जोकि अब 2.63 फीसद हो गई है।

और पढ़ें