स्कूल में होमवर्क पूरा न करने पर छात्रा को जड़े 168 थप्पड़

मध्य प्रदेश के एक स्कूल में टीचर ने होमवर्क पूरा न करने पर छात्रा को बेरहम सजा दी। टीचर ने क्लास की ही अन्य छात्राओं से सजा के तौर पर छात्रा को 6 दिन में 168 थप्पड़ लगवाए। टीचर की करतूत के बारे में छात्रा के घर वालों को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत प्राचार्य को दी। घटना आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के एक शासकीय आवासीय स्कूल की है।

11 जनवरी को होमवर्क पूरा नहीं कर पाने पर विज्ञान विषय के शिक्षक मनोज कुमार वर्मा ने अनुष्का के गालों पर उसकी कक्षा की ही 14 छात्राओं से 11 से 16 जनवरी तक छह दिन तक रोज 2-2 थप्पड़ लगवाये। छात्रा पहले से बीमार थी लेकिन मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का शिकार होकर दहशत के कारण फिर से बीमार हो गई।

और पढ़ें