केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इज़राइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। हमास के साथ इजराइल के युद्ध के बीच देश छोड़ने के इच्छुक 212 भारतीयों को लेकर पहली चार्टर उड़ान गुरुवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे से रवाना हुई थी। भारतीय ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर स्थानीय समयानुसार रात 10.14 बजे भारत के लिए रवाना हुए।
The first flight of Indian citizens under Operation Ajay reached Delhi Airport on Friday morning. 212 Indians have been brought safely from Israel in the first flight.