आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सियासी गलियारे से दूर वृंदावन में भक्ति रस में डूबे हैं….वहां उनके आस्था और भक्ति के नए नए रूप दिखाई दे रहे हैं….आरजेडी (RJD) के अंदर जो एक घमासान छिड़ा था तेज प्रताप उससे दूर शांति के अहसास में हैं….लेकिन अब उनकी ये शांति भंग हो गई है….क्योंकि उन्हीं के अगरबत्ती कंपनी के कर्मचारी ने तेजप्रताप (Tej Pratap) को चूना लगा दिया है….