Delhi Shelter Home Deaths: राजधानी दिल्ली (Delhi) का एक शेल्टर होम (Shelter home) चर्चा का विषय बना हुआ है.. रोहिणी (Rohini) स्थित आशी किरण होम (Asha Kiran Shelter Home) में रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है.. यहां पर एक दो नहीं बल्कि एक महीने में करीब 13 बच्चों की मौत हो गई है.. आशा किरण (Asha Kiran Shelter home) में मौत के मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi Marlena) ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं…
