बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की नई आने वाली ‘डियर ज़िंदगी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म का पहला पोस्टर मंगलवार शाम को रिलीज़ किया गया और फिल्म का टीज़र बुधवार को रिलीज़ हुआ। फिल्म का टीज़र शुरू होता है शाहरूख और आलिया की बातचीत से जहां शाहरूख आलिया को समुद्र से कबड्डी खेलना सिखाते हैं। फिल्म के टीज़र को देखकर लगता है कि फिल्म
में शाहरूख आलिया के गरू बने हैं जो कि फिल्म में उन्हें ज़िंदगी के बारे में बहुत दिलचस्प बातें सिखाते हैं और वो है ज़िंदगी जीना। इस टीज़र को शाहरूख ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और इसे टेक-1 का नाम दिया गया। कहा जा रहा है कि ‘डियर ज़िंदगी’ में आलिया चार लड़कों को डेट करती हुई नज़र आएंगी जिनके किरदार आदित्य रॉय कपूर, अली ज़फर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी निभाएंगे। फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने से पहले ही शाहरूख और आलिया ने फिल्म के प्रमोशन के लिए दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। जिसमें कि दोनों के बीच में हंसी-मज़ाक वाली बातचीत चल रही है। फिल्म के टीज़र का टेक-1 इतना इंटरस्टिंग लग रहा है, अब इंतज़ार है फिल्म के आने वाले टीज़र्स और ट्रेलर का। शाहरूख और आलिया की ज़बरदस्त कैमेस्ट्री वाली फिल्म ‘डियर ज़िंदगी’ 25 नवंबर को बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज़ होगी।
… और पढ़ें