[jwplayer skQb7eHW]
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को औपचारिक तौर पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू जिन्होंने कुछ ही दिन पहले अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘आवाज़-ए-पंजाब’ की घोषणा की थी ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दिया है। सिद्धू ने अपनी इस्तीफे में लिखा कि – ‘मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। बीजेपी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद यह मेरे लिए एक दर्दनाक निर्णय है, मेरी पत्नी और पार्टी नहीं, मेरे लिए सिर्फ पंजाब पहले आता है। पंजाब, पंजाबियत और हर पंजाबी की जीत होनी चाहिए।’ सिद्धू की पत्नी और अमृतसर से बीजेपी की विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने अभी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। नवजोत कौर सिद्धू ने खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी वह पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगी। और वह इसका निर्णय सही वक्त आने पर लेंगी। उन्होंने कहा कि उनके कुछ काम अभी बाकी हैं जिन्हें वह पहले पूरा करेंगी। सिद्धू ने 2004 से 2014 के बीच लोक सभा में अमृतसर का प्रतिनिधित्व किया था। सिद्धू ने राज्यसभा सांसद के पद से तो इस्तीफा दे दिया था लेकिन उन्होंने बीजेपी छोड़ी है या नहीं यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई थी। लेकिन अब सिद्धू ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।