यहां 10 रु में मिलेगा भरपेट खाना, राहुल गाँधी करेंगे उद्घाटन

कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार (16 अगस्त) को कर्नाटक सरकार की नई योजना “इंदिरा कैंटीन” का राज्य की राजधनी बेंगलुरु में उद्घाटन किया। राहुल ने उद्घाटन करने के बाद कैंटीन के भोजन का स्‍वाद भी चखा। इस योजना के तहत बेंगलुरु के 198 वार्डों में किफायती कैंटीन खोली जा रही है जिसमें पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में खाना मिलेगा। योजना में पहले चरण 101 कैंटीन हर

दिन 5 रुपये में शाकाहारी टिफिन (नाश्ता) और 10 रुपये में दोपहर का भोजन और इसी दाम में रात का भोजन मुहैया कराएंगे। वहीं, अक्टूबर में महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के अवसर पर शेष बचे 97 वार्डों में भी ऐसे कैंटीन खोले जाएंगे। जयनागर में इंदिरा कैंटीन के उद्घाटन के बाद राहुल गांधी शंकरपुरम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

और पढ़ें