मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच यूसुफ पठान का पोस्ट हुआ वायरल, देखें बड़ी खबरें

वक्फ बिल के विरोध में मुर्शिदाबाद हिंसा की आग में जल रहा है. मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. हिंसा की चपेट में बहरामपुर ही नहीं, यह सुती, शमसेरगंज, धुलियान और जंगीपुर भी है. मुर्शिदाबाद की अशांति स्थिति के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा और वहां सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई …इस बीच युसूफ पठान की एक तस्वीर

जमकर वायरल है जिसमें टीएमसी नेता चाय की चुसकी लेते नजर आ रहे है… तस्वीर में देखा जा सकता है कि युसूफ पठान पेड़ों से ढके एक शांतिपूर्ण वातावरण में खुले आसमान के नीचे खड़े हैं. वह एकांत में खड़ा होकर सुहावनी दोपहर का आनंद ले रहे हैं और चाय की चुस्की लगा रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा-सुखद दोपहर, अच्छी चाय और शांत वातावरण. बस इस पल का आनंद ले रहा हूं….

और पढ़ें