मुंबई में शनिवार शाम को एक आरटीआई कार्यकर्ता भूपेंद्र वीरा की उसके घर के बाहर से गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल पुलिस के मुताबिक अवैध कब्ज़े को लेकर वीरा एक पूर्व कॉर्पोरेटर समेत कई लोगों के निशाने पर थे। पुलिस ने सोमवार सुबह कार्पोरेटर समेत एक अन्य को हिरासत में लिया। पुलिस इस मामले में पूर्व कॉर्पोरेटर के खिलाफ जांच कर रही है, जिसकी चार प्रॉपर्टी को वीरा
की शिकायत के बाद गिराने के आदेश दिए गए थे। पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय वीरा की शनिवार रात को 9 बजे उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने घर में टीवी देख रहे थे। वहीं एक दूसरे मामले में रविवार को बेंगलुरू में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि कि आरएसएस कार्यकर्ता रुद्रेश आर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। रविवार दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने एक बाज़ार के नज़दीक तलवारों और खंजरों से गोद-गोदकर रुद्रेश की हत्या कर दी थी। अस्पताल पहुंचाए जाने से पहले ही रुद्रेश की मौत हो गई थी। बीजेपी ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया और हमलावरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। इन दोनों हत्याओं के बाद देश के कई हिस्सों में दहशत का माहौल है।
… और पढ़ें