जनसत्ता न्यूज़ बुलेटिन: पार्टी विवाद पर अखिलेश यादव के बोलने से लेकर राहुल गांधी की खाट सभा में फिर से खटिया की लूट मचने तक, जानिए देश और दुनिया की पांच बड़ी खबरें

[jwplayer 5paCaMRg]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच चल रही खींचतान से उत्तर प्रदेश की राजनीति हुई गर्म—-दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से दो घंटे तक मिले शिवपाल—-अखिलेश यादव ने कहा- परिवार नहीं, सरकार में झगड़ा— बाहरी दखल से कैसे चलेगी पार्टी

अफगानिस्तान और भारत के बीच हुए कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर——अफगानिस्तान को एक अरब डॉलर देगा भारत—-आतंकवाद का मिलकर मुकाबला करेंगे भारत और अफगानिस्तान

नवजोत सिंह सिद्धू ने औपचारिक तौर पर की बीजेपी से इस्तीफा देने की घोषणा——सिद्धू ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंपा इस्तीफा—-इस्तीफे में लिखा- पत्नी या पार्टी नहीं पहले पंजाब आता है, पंजाब-पंजाबियत की होगी जीत

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा में फिर मची खटिया के लिए लूट——मंच से अपील करते रह गए नेता लेकिन लोगों ने नहीं सुनी——खाट सभा में पहुंचे शख्स ने लगाया आरोप, कहा- खाट का लालच देकर बुलाते हैं कांग्रेसी नेता, लेकिन देते नहीं

दिल्ली में चिकनगुनिया का कहर——मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई——आप सरकार ने कहा ‘चलिए राजनीति से ऊपर उठते हैं’

और पढ़ें