President Bodyguard: President’s Body Guard का गठन 1773 में गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स ने 50 चुने हुए यूरोपीय सैनिकों के साथ की थी। तब इस रेजिमेंट को Governor’s troops of Mughals कहा जाता था। बाद में बनारस के राजा चैत सिंह द्वारा 50 और सैनिकों के साथ 100 सैनिकों की ये पूर्ण रेजिमेंट बन गई।