सिक्के देकर खरीदी सपनों की मोटर साइकिल, असम के सुरंजन रॉय की दिलचस्प कहानी

असम के करीमगंज जिले के निवासी ने सिक्कों से मोटर साइकिल खरीदी है। करीमगंज जिले के रामकृष्ण नगर में रहने वाले सुरंजन रॉय एक छोटे व्यवसायी हैं। सपनों की बाइक खरीदकर अपना सपना पूरा किया। सुरंजन अपने मोहल्ले में स्थित अभी गाड़ियों के शोरूम गए। शोरूम के मालिक से उन्होंने बाइक खरीदने की इच्छा जताई। सुरंजन रॉय मोटर साइकिल खरीदने के लिए कई सालो से सिक्कों को जमा कर रहे

थे।

और पढ़ें