हमारे वीकली पॉडकास्ट Express Cafe के एक और एपिसोड में आपका स्वागत है। इस एपिसोड में, Peepal Farm के संस्थापक और एनिमल एक्टिविस्ट रॉबिन सिंह हमारे देश में गाय की दुर्दशा के पीछे की एक भयावह कहानी साझा कर रहे हैं। उनका कहना है कि डेयरी उद्योग गाय को एक मशीन की तरह मानते हैं और उससे दूध की एक-एक बूँद निचोड़ने की कोशिश करते हैं और जब वह दूध देना बंद कर देती है, तो वे बेचारी गाय को सड़कों पर छोड़ देते हैं। रॉबिन स्वच्छ दूध का एक प्रभावशाली अभियान चलाते हैं, जहाँ वे एथिकल मिल्क की वकालत करते हैं, जिसमें कोई पीड़ा शामिल नहीं होती।