Conjunctivitis Symptoms and Treatment: दिल्ली (Delhi) से लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) तक, इन दिनों देश के लगभग हर राज्यों से ‘आई फ्लू’ (Eye Flu) के केस सामने आ रहे हैं। लगातार हो रही बारिश और उमस वाले मौसम (Weather Change) के कारण पिछले कुछ दिनों से देश में ‘कंजक्टिवाइटिस’ (Conjunctivitis) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अचानक से आई इस आई फ्लू(eye flu hone par kya karen) की लहर ने लोगों को एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट(conjunctivitis se kaise bache) में हम आपको बताएंगे कि आखिर ये आई फ्लू क्या है, कैसे लोगों को संक्रमित (Infection) कर रहा है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए।