Description: Express Cafe Podcast के एक और विशेष एपिसोड में आपका स्वागत है, जहाँ एक अद्भुत लड़की इस बार की मेहमान है। नाम है काफी. 17 वर्षीय काफ़ी एक एसिड अटैक सर्वाइवर है और चंडीगढ़ में कक्षा 12 में स्कूल टॉपर है। हरियाणा के हिसार में सिर्फ़ 3 साल की उम्र में काफ़ी पर एसिड से हमला किया गया था और इस एपिसोड में काफी ने बताया कि इस अटैट से उबरना कितना मुश्किल था और वह जीवन भर के दर्द से कैसे निकल रही हैं। वह अपने जीवन को बहुत सकारात्मकता, उत्साह और आगे की सोच रखने वाले माइंडसेट से जी रही हैं और एक IAS अधिकारी बनना चाहती हैं।