असम के प्रिय गायक और बॉलीवुड के ‘या अली’ हिटमेकर जुबीन गर्ग (52) का शुक्रवार को सिंगापुर में एक दुखद स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के लिए सिंगापुर पहुंचे जुबीन दोस्तों के साथ समुद्री सैर पर थे, जब डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। तुरंत सीपीआर दिया गया और सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन आईसीयू में दोपहर 2:30 बजे (IST) डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बचाया था, और अब हादसे की जांच चल रही है।