Gyaarah-Gyaarah Cast Interview:Raghav Juyal और Kritika Kamra ने खोले कई राज़ | Raghav Juyal Interview

Gyaarah-Gyaarah Cast Interview: राघव जुयाल (raghav juyal) , जिन्होंने ‘किल’ (kill) और ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka bhai kisi ki jaan) जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, अब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी नई वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ का ट्रेलर (gyaarah gyaarah trailer) हाल ही में रिलीज हुआ है. इसमें उनके साथ कृतिका कामरा (kritika kamra) और

धैर्य करवा भी नजर आएंगे. ‘ग्यारह ग्यारह’ (gyaarah gyaarah) एक थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमें समय की अहमियत को दर्शाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत एक दिलचस्प डायलॉग से होती है, ‘समय सिर्फ एक भ्रम है. समय के गर्भ में कई रहस्य छुपे होते हैं.’ इसमें राघव जुयाल (raghav juyal) का किरदार एक महिला के बारे में बात करता है जो पिछले 15 साल से इंसाफ की तलाश में है.

और पढ़ें