Akshay Kumar की फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ पर छिड़ा विवाद, गुर्जरों का दावा- गुर्जर थे सम्राट पृथ्वीराज

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा कहती है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान असल में गुर्जर थे, जबकि फिल्म में उन्हें राजपूत राजा के तौर पर दिखाया गया है। उधर कर्णी सेना सम्राट के राजपूत होने की बात कहकर मोर्चा संभाले है।