Akshay Kumar Interview: हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मीडिया से बातचीत की | फिल्म ‘Mission Raniganj’ को लेकर अक्षय (Akshay Kumar) ने कहा, ‘जसवंत सिंह गिल बहुत महान इंसान थे| उन्होंने इतने लोगों को बचाया | इस फिल्म के लिए मैंने कोयले की खदानों में शूटिंग की है. ये बहुत मुश्किल था.’ अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि उन्होंने इस बार अपनी नई फिल्म का प्रमोशन (Mission Raniganj Promotion) क्यों नहीं किया | फिल्म को मिल रहे अच्छे रिव्यू का पूरा क्रेडिट उन्होंने अपने डायरेक्टर को दिया |