Bhediya का ट्रेलर हुआ आउट, इच्छाधारी भेड़िए के रूप में दिखेंगे Varun Dhawan.

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया (Varun Dhawan Bhediya Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में वरुण को भेड़िए के रूप में दिखाया गया है जबकि कृति (Kriti Sanon Bhediya Trailer) डॉक्टर के रोल में हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor) की बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra OTT Release) ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। कन्नड़ हिट फिल्म कंतारा

(Kantara) ने IMDb की ‘इंडियाज करंट टॉप 250 फिल्म्स’ (India’s Current Top 250 Films) की हालिया सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

और पढ़ें