Vada Pav Girl Interview: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (bigg boss ott 3) तीन हफ्ते पूरे कर चुका है और अब ‘वड़ा पाव गर्ल’ (Vada Pav Girl) चंद्रिका दीक्षित (chandrika dixit) गेरा का शो में सफर खत्म हो गया है. वह नीरज गोयत, पायल मलिक, पॉलोमी दास और मुनीषा खटवानी (Neeraj Goyat, Payal Malik, Paulomi Das and Munisha Khatwani) के बाद शो से बाहर होने वाली पांचवीं कंटेस्टेंट हैं. शो से बाहर निकलने से पहले चंद्रिका दीक्षित (chandrika dixit) को वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट अनिल कपूर (anil kapoor) का गुस्सा झेलना पड़ा. शो में उनका सफर काफी ड्रामे वाला रहा है, लेकिन लगता है कि ‘वड़ा पाव गर्ल’ (vada pav girl) ने शो में अपने आने का मकसद पूरा कर लिया है.