बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपने एक फोटो शूट को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं। दरअसल अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने वोग मैगजीन के कवर पेज के लिए एक फोटो शूट कराया है। इस फोटो शूट में ट्विंकल किताबों के ढेर पर बैठी हुईं नजर आ रही हैं। फोटो में दिख रहा है कि ट्विंकल ने नाइट ड्रेस पहन रखा है और उनका एक पैर किताबों
के ढेर के बीच रखे एक छोटे से स्टूल पर है। लोगों ने स्टूल को भी किताबें समझकर ट्विंकल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। बाद में ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि उनका पैर किताबों पर नहीं बल्कि स्टूल पर है। मंगलवार को ट्विंकल खन्ना ने अपनी ये तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट की। ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए इस एक्ट्रेस ने लिखा- Sometimes I get to do this as well- like the Madonna song ‘Strike a pose -Vogue, Vogue Vogue!
… और पढ़ें