‘कभी ईद कभी दिवाली’ में साथ दिख सकते हैं सलमान और आयुष शर्मा, KGF 2 और बीस्ट की होगी सीधी टक्कर।

ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श (Taran Adarsh) का कहना है कि, “KGF2 की ओपनिंग सिनेमाघरों में सुनामी की तरह होगी। एडवांस बुकिंग ने ही धमाल मचा रहा है। एडवांस बुकिंग के मामले में KGF 2 ने पहले ही RRR को पिछाड़ दिया है। ” सलमान की फ़िल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान (Salman Khan) के तीन भाई होंगे, जिनमें एक उनके एक भाई का रोल आयुष शर्मा (Ayush Sharma) निभा

सकते हैं। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। रणबीर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की तैयारियाँ तो शुरू हो ही चुकी थीं, अब एक एक करके उनके गेस्ट्स भी आने लगे हैं। आज से इनकी शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए हैं। एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का सपना पूरा हो गया है। वो अब 40 लाख की BMW की मालकिन बन गई हैं। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपनी नई कार की जानकारी दी है।

और पढ़ें