Entertainment News: हार्दिक पंड्या (hardik pandya) और नताशा स्टेनकोविक (natasa sankovitch) का तलाक हो गया हैं। बीते दिनों कपल ने ये ऐलान कर दिया कि वो एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों की शादी टूटने की खबर ने फैंस को तोड़कर रख दिया। वहीं हार्दिक पांड्या (hardik pandya) से अलग होने के एलान से ठीक एक दिन पहले नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गई। हालांकि सर्बिया से नताशा लगातार अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी हुई हैं। वो लगातार सर्बिया से पोस्ट शेयर कर फैंस को अपडेट दे रही हैं। इसी बीच अब हाल ही में नताशा (natasa stanovich) ने वहां से कुछ और नई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की हैं, जिसमें वो बेटे संग क्वालिटी टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं।