सुपरस्टार सलमान खान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ एक बार फिर काम करने पर खुश हैं। दोनों ने हाल ही मे उनकी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के एक गाने की शूटिंग की जो कि 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है। सलमान खान ने इस गाने की एक झलक ट्वीटर पर शेयर की। अपनी रुमर्ड लव लेडी कैटरीना कैफ के साथ एक तस्वीर शेयर करते
हुए सलमान ने लिखा टाइगर जिंदा है में एक बार फिर साथ। फिल्म एक था टाइगर की कहानी एक रॉ एजेंट की जिंदगी पर आधारित थी जिसे कि एक पाकिस्तान जासूस के साथ प्यार हो जाता है और कैसे उसकी सोच औऱ मकसद वक्त के साथ बदलता है। टाइगर के रोल सलमान खान थे, वहीं कैटरीना ने पाक जासूस की भूमिका अदा की थी। सलमान और फिल्ममेकर अली अब्बास जफर 2016 की ब्लॉकबस्टर सुलतान में एक साथ काम किया था। टाइगर जिंदा है इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
… और पढ़ें