ऐसा लगता है कि कपिल शर्मा और उनके शो द कपिल शर्मा शो के स्वर्ग में मुसीबतों का कोई अंत नहीं हो रहा। शो का प्रसारण करने वाले चैनल सोनी ने कपिल को अलटीमेटम दे दिया है कि वह इस विवाद को सुलझा लें नहीं तो शो को बंद कर दिया जाएगा। दरअसल दिलचस्प बात यह है कि शो के रिन्यूवल के लिए 106 करोड़ रुपए का सौदा किया गया
है जो कि इस महीने होना था। लेकिन, अब इसे होल्ड पर रख दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल को एक महीने का वक्त दिया गया है कि वह चीजों को ट्रैक पर ले आए, तभी चैनल शो को जारी रखने के बारे में सोचेगा। वहीं शो की टीआरपी पर नजर डालेंगे तो बार्क द्वारा रिलीज किए गए डाटा के मुताबिक पिछले हफ्ते यानि कि 18-24 मार्च के बीच शो की टीआरपी में बड़ी गिरावट आई है। और शो टॉप-10 भारतीय टीवी शो की रैंकिंग से बाहर हो गया है। और कपिल शर्मा शो 11 नंबर पर है। शो की टीआरपी में ये गिरावट कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े के लाइम लाइट में आने के बाद आई। वहीं ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटने के बाद से ही सुनील ग्रोवर के अलावा कपिल के को-स्टार चंदन प्रभाकर और अली असगर ने भी शो की शूटिंग में हिस्सा नहीं लिया। एक तरफ जहां कपिल सब सही करने की कोशिश कर रहे हैं वहीं सुनील ग्रोवर दिल्ली में लाइव शो करते हुए नजर आए। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लोग घंटों कतारों में शाहरुख खान या सलमान खान को नहीं बल्कि अपने फेवरट डॉ. मशहूर गुलाटी को देखने के लिए खड़े थे। सुनील ग्रोवर कभी डॉ. मशहूर गुलाटी, कभी रिंकू भाभी तो कभी अपने फेमस अवतार गुत्थी के रूप में नजर आए। इस लाइव शो में सुनील ग्रोवर के साथ कीकू शारदा भी लोगों को हंसाते हुए दिखे। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सुनील कपिल शर्मा शो पर वापसी करेंगे या नहीं।
… और पढ़ें