Taapsee pannu deep neck dress: तापसी पन्नू(taapsee pannu) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपने पहनावे को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। दरअसल तापसी ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक(lakme fashion week) के दौरान रेड कलर की रिवीलिंग ड्रेस(red color revealing dress) पहनी है। जिसका नेक काफी डीप है। इसके साथ तापसी ने गले में हार पहना है, जिसमें मां लक्ष्मी(maa laxmi) बनी हैं।